निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
उदार व्यक्ति की पहचान कैसे हो सकती है?
प्रेम, भाईचारा और उदारता ही उदार व्यक्ति की पहचान है। वह स्वयं हानि उठाकर भी दूसरों का हित करता है। उदार व्यक्ति इस असीम संसार समाज व लोगों के प्रति आत्मीयता का भाव रखता है। सभी प्राणियों के साथ अपनेपन का व्यवहार करता है। वह नित्य परोपकार के कार्य करता है। जिसके हृदय में दूसरों के प्रति सहानुभूति और करुणा के भाव होते है वही उदार व्यक्ति कहलाता हैं। उदार व्यक्ति दूसरों की सहायता के लिए अपने तन, मन और धन को किसी भी क्षण त्याग सकता है। जो दूसरों की प्राणरक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने को तत्पर रहता है। वह जाति, देश, रंग-रूप आदि का भेद किए बिना सभी को अपना मानता है। वह स्वयं हानि उठाकर भी दूसरों का हित करता है। इस प्रकार जो आदमी पूरे संसार में आत्मीयता और भाईचारा का संचार करता है उसी व्यक्ति को उदार माना जा सकता है।